Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराYoung man injured in wild animal attack 10 villages panic

जंगली जानवर के हमले में युवक घायल, 10 गांवों दहशत

बाह‌। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के दस गांवों में जंगली जानवर की दहशत है। पिनाहट...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 11 Oct 2020 11:35 PM
share Share

बाह‌। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के दस गांवों में जंगली जानवर की दहशत है। पिनाहट के विप्रावली गांव के बाद शनिवार को बाह के खेड़ा राठौर के बंगला गांव में जंगली जानवर ने युवक हेतराम को हमला कर घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया।

चंबल के बीहड़ के पुरा गुमानसिंह, शांतीनगर, धांधूपुरा, पुरा रामलाल, बरहा, बीच का पुरा, गौंसिली, बाघराज पुरा, भगवान पुरा, सिमराई गांव में जानवर की दहशत है। बीहड में चरवाहों ने जाना बंद कर दिया है। ग्रामीण बताते हैं कि हमला करने वाला जानवर शियार है। हमले में शांतीनगर की ज्योती, बरहा के हेतराम, गुमानसिंह पुरा के विजेन्द्र, धांधूपुरा के रामनारायण, शंकर आदि घायल हो चुके हैं। बाह के रेंजर आरके सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों को बीहड़ में न जाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि शियर की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें