Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsYoung Man Found Dead Near Brick Kiln Investigation Underway

सड़क किनारे मृत मिला युवक, परिवार में कोहराम

Agra News - मोहनपुर सहावर मार्ग पर एक युवक का शव मिला है। मृतक 32 वर्षीय बॉबी सिंह, जिसकी मां का त्रयोदशी संस्कार हाल ही में हुआ था। वह सोमवार को सामान लौटाने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 25 Feb 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे मृत मिला युवक, परिवार में कोहराम

थाना क्षेत्र में मोहनपुर सहावर मार्ग पर ईंट भट्ठा के निकट एक युवक का शव पड़ा मिला है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है। परिजनों के मुताबिक ठाठी गांव निवासी 32 वर्षीय बॉबी सिंह पुत्र अमर सिंह की मां का त्रयोदशी संस्कार गत रविवार को संपंन हुआ था। कार्यक्रम संपंन होने के बाद शेष बचे हुए सामान को वापस करने के लिए गत सोमवार की सुबह बॉबी सिढ़पुरा कस्बा गया था, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों उसे तलाशना शुरू किया। शाम के समय मोहनपुर-सहावर मार्ग पर ईंट भट्ठा के निकट उसका शव पड़ा हुआ मिला। परिजन शव लेकर घर चले गए और करुणक्रंदन शुरू हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से बातचीत की। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें