कासगंज में घर से निकलते ही आप होंगे सीसीटीवी में कैद
लॉकडाउन में अगर आप सोचते हैं कि आप को घर से निकलने पर कोई देख नहीं रहा है तो आप गलत है। लॉकडाउन में आप पर तीसरी आंख नजर बनाए हुए है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में कैद तस्वीरों को पुलिस खंगालने में...
लॉकडाउन में अगर आप सोचते हैं कि आप को घर से निकलने पर कोई देख नहीं रहा है तो आप गलत है। लॉकडाउन में आप पर तीसरी आंख नजर बनाए हुए है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में कैद तस्वीरों को पुलिस खंगालने में लगी है। तस्वीरों में चिन्हित लोगों पर पुलिस कार्यवाही करने की तैयारी में है।
पुलिस द्वारा नगर पालिका स्थित डीसीआरबी पर सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी कैमरों से लैस है। लॉकडाउन को पुलिस पूरी तरह से पालन कराने के लिए सभी प्रयास करने में जुटी है। सीसीटीवी कैमरों पर शहर के कई प्रमुख इलाकों में लोगों की आवाजाही पर निगाह रख रही है। दिन भर के कैमरों के कवरेज की रिपोर्ट अधिकारियों को तक भेजी जा रही है। जिससे सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को और भी चिन्हित किया जा सकेगा। इस पर पुलिस कर्मियों की शिफ्ट बार डयूटी लगाई गई है।
बार-बार घूमते देख करते हैं अलर्ट :कंट्रोल रूम के कैमरों पर यदि कोई व्यक्ति बार-बार घूमता दिखाई दे रहा है तो उसके बारे में कंट्रोल से तत्काल वायरलैस अथवा मोबाइल फोन से संबंधित पुलिस कर्मियों को सूचना देकर कार्यवाही शुरू कर दी जाती है। जिससे लॉकडाउन प्रभावी ढंग से पालन किया जा सके।
इन इलाकों पर विशेष रूप से नजर:शहर का प्रमुख गांधी मूर्ति चौराहे से रेलवे रोड, प्रभु पार्क रोड, गांधी मूर्ति से बारहद्वारी रोड, लक्ष्मी गंज रोड, बिलराम गेट चौराहे के चारों रोड, चामुंडा देवी मंदिर व गेट के आसपास का रोड, ठंडी सड़क रोड समेत इलाके शामिल हैं।
लाउडस्पीकारों से लगातार प्रसारण: सीसीटीवी और पुलिस चौकी क्षेत्र से मिलने वाले लोगों के फीड बैक के आधार पर कोतवाली से पुलिस लोगों को घरों में रहने के लिए प्रसारण कर रही है। अधिकारियों के दिशा निर्देशों के बारे में भी अलर्ट किया जा रहा है। यह कंट्रोल रुम कोतवाली में बनाया गया है।
वर्जन -हमने पुलिस टीमें बनाई हैं । मोबाइल पेट्रोलिंग भी चल रही है। सीसीटीवी कंट्रोल रुम के माध्यम से भी हम निगरानी रख रहे हैं। यदि कोई लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमता दिखता है तो फौरन उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सुशील घुले, एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।