Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsWomen Protest in Dayalbagh Demanding Ganga Water Supply

गंगाजल की मांग को लेकर प्रदर्शन

Agra News - अलकापुरी, टैगोर नगर और जागेश्वर नगर दयालबाग की महिलाओं ने गंगाजल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है, लेकिन उनके इलाके में पानी नहीं आ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 Aug 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on
गंगाजल की मांग को लेकर प्रदर्शन

अलकापुरी, टैगोर नगर और जागेश्वर नगर दयालबाग की महिलाओं ने गंगाजल की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि आसपास के क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है, लेकिन उनके इलाके में पानी नहीं आ रहा है। पिछले कई वर्षों से पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जल निगम, जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। क्षेत्रीय निवासी सौरभ चौधरी ने बताया कि क्षेत्र का भूजल खारी है। यह पानी पीने लायक नहीं है। आसपास गंगाजल की लाइन भी है, लेकिन इन कालोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें