गांव में शराब बेचने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के अनगपुर गांव में महिलाओं ने शराब की बिक्री का विरोध किया। रविवार को महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया और थानाध्यक्ष से शराब बिक्री रोकने की मांग की। थानाध्यक्ष ने शराब बेचने...
सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के अनगपुर गांव में शराब बेचने का महिलाओं ने विरोध किया है। रविवार को महिला व पुरुषों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। बता दें कि अनगपुर गांव में लोगों द्वारा शराब बेची जा रही है। इस शराब की बिक्री को रोकने के लिए महिलाएं लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन उसके बाद भी शराब की बिक्री नहीं रुक पा रही। रविवार को भी गांव में शराब बेचने का प्रयास हुआ तो महिलाओं में आक्रोश पनप गया। गांव की दर्जनों महिलाएं एकत्रित हो गईं और प्रदर्शन करने लगीं। गांव में प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने ग्रामीण व महिलाओं से बातचीत कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली और शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की बात कही। इस दौरान महिलाओं ने थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपा, इसमें शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ने गांव में शराब बिक्री होने पर पुलिस को अवगत कराने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।