तहसीलों में महिलाओं की शिकायत सुनेंगी महिला अधिकारी
जिले की आधा दर्जन तहसीलों में स्थापित होगी महिला हेल्प डेस्क, शासन के निर्देश ...
तहसीलों में महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायतों को महिला अधिकारी सुनेंगी। शासन के निर्देश पर जिले की आधा दर्जन तहसीलों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित होगी। पीड़ित महिलाओं को दिक्कत न हो, इसके लिए एक अलग कक्ष स्थापित किया जाएगा। शिकायत एवं शिकायतकर्ता का विवरण कम्प्यूटर में फीड होगा। महिला हेल्प डेस्क की नियमित रूप से तहसीलदार द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। साथ ही एसडीएम द्वारा प्रत्येक सप्ताह एवं जिलाधिकारी द्वारा 15 दिन पर गुणवत्ता एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। तहसीलों में 25 अक्तूबर तक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जानी हैं।
उक्त निर्देश अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें। तहसील स्तर पर नामित महिला अधिकारी का लॉगइन पासवर्ड भी होगा। साथ ही तहसील सदर, बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ व बाह में 25 अक्तूबर तक महिला हेल्प डेस्क स्थापित कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही महिला सशक्तिकरण से संबंधित पोस्टर इत्यादि भी लगाएं जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।