झोलाछाप से गर्भपात करने से महिला की हालत गंभीर,लगाया जाम
Agra News - सहावर थाना क्षेत्र के गांव जहगीरपुर की एक महिला ने गर्भपात कराने के लिए झोला छाप क्लीनिक का सहारा लिया। गर्भपात के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई, जिससे परिजनों ने एटा रोड पर जाम लगा दिया। महिला का इलाज...
सहावर थाना क्षेत्र के गांव जहगीरपुर निवासी एक महिला तीन माह का गर्भपात कराने सहावर कस्बा के अवंती बाई नगर स्थित एक महिला झोला छाप के क्लीनिक पर पहुंची। जहां गर्भपात करते समय महिला की हालत बिगड़ गई। आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया। जिसे अधिकारियों ने खुलवा दिया। प्रार्थना पत्र के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला करीब तीन माह की गर्भवती थी। गर्भपात कराने के दौरान महिला की तबियत बिगड़ गई। जिस पर डॉक्टर ने महिला को कासगंज निजी अस्पताल में भेजा। जहां उसका उपचार करने से मना कर दिया गया। अब महिला का इलाज राजस्थान में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। महिला की स्थिति गम्भीर बनी होई है। परिजनों ने सोमवार को गुस्से में आकर एटा रोड ग्राम विकास समिति के सामने जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ पहुंच गए।ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। वहीं क्लीनिक को सील कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।