Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsWoman Blackmailed for 20 Lakhs in Fake Pregnancy Rituals

गर्भधारण को तांत्रिक क्रिया व ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ठगे

Agra News - कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को गर्भधारण कराने के नाम पर तांत्रिक क्रियाओं और पूजा पाठ के लिए 20 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 8 Jan 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को गर्भधारण कराने के लिए पूजा पाठ व तांत्रिक क्रिया के नाम पर ब्लैकमेल कर युवती व उसकी मां से करीब 20 लाख रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में एसपी के आदेश पर नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। तहरीर में आरोपी द्वारा अश्लील, वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर कोतवाली में एसपी के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि शादी के बाद भी उसकी बेटी गर्भधारण नहीं कर पा रही थी। इसके लिए उसने अपने मायके के माध्यम से सहावर गेट निवासी प्रभात साहू से संपर्क किया। उसने गर्भधारण कराने के लिए पूजा पाठ व तांत्रिक क्रियाएं करने के लिए रुपये मांगे। उसकी मां ने तांत्रिक क्रिया के लिए रुपये देने शुरू कर दिए। अब प्रभात साहू उसकी बेटी तक पहुंच गया और उसके अश्लील फोटो आदि अपने पास रख लिए और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर रुपये लेने लगा। उसकी बेटी ने जेवर आदि बेचकर कुल 20 लाख रुपये प्रभात को दे दिए। इसके बाद सराफ आदि के माध्यम से उसके पति को कुछ संदेह हुआ। तब उसकी विवाहित बेटी ने अपने पति को पूरे मामले से अवगत कराया। परिवार के साथ ही वह शिकायत लेकर एसपी तक पहुंची और पूरे मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण में नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें