Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsWith these hands raised the deadbody I can not be anything

'इन्हीं हाथों से डेडबॉडी उठाई हैं। मुझे कुछ नहीं हो सकता..

Agra News - कोविड जांच केंद्र। संदिग्धों का नमूना लेते पीपीई किट से लैस डाक्टर और स्टाफ। यानि बेहद संवेदनशील क्षेत्र। साथ में कोविड संक्रमण का डर। ऐसे माहौल में एक युवक सिर्फ मास्क लगाए आता है। जांच कराने वालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 21 July 2020 07:44 PM
share Share
Follow Us on

आगरा। वरिष्ठ संवाददाता

कोविड जांच केंद्र। संदिग्धों का नमूना लेते पीपीई किट से लैस डाक्टर और स्टाफ। यानि बेहद संवेदनशील क्षेत्र। साथ में कोविड संक्रमण का डर। ऐसे माहौल में एक युवक सिर्फ मास्क लगाए आता है। जांच कराने वालों से रूबरू होता है। उन्हें आगे आने को कहता है। लोग जब टोकते हैं तो युवक अति आत्मविश्वास से जवाब देता है- 'इन्हीं हाथों से डेडबॉडी उठाई हैं। मुझे कुछ नहीं हो सकता...।'

ये हालात जिला अस्पताल के कोविड टेस्ट सेंटर के हैं। अस्पताल के ठीक बगल में रोजगार कार्यालय में संदिग्धों के नमूने लिए जाते हैं। अव्वल तो यहां किसी तरह के इंतजाम नहीं हैं। मरीज खुले आसमान के नीचे खड़े रहते हैं। धूप और बारिश झेलते हैं। न छांव का साधन है, न पीने के पानी का प्रबंध किया गया है। मंगलवार को हद हो गई। मास्क लगाए एक युवक ने जांच कराने आए लोगों से लाइन में लगने को कहा। उसने हाथों में ग्लब्स तक नहीं पहने थे। यहां काम कर रहे सभी डाक्टर, कर्मचारी पीपीई किट से लैस थे। लोगों ने उससे सवाल शुरू कर दिए। पूछा कि वो कौन है, जवाब मिला कि अस्पताल से ही है। लोगों ने कहा कि बिना सुरक्षा साधनों के वह यहां कैसे काम कर रहा है। इस पर युवक का जवाब था कि उसने कोरोना के मृतकों की लाशों को इन्हीं हाथों से उठाया है। तब कुछ नहीं हुआ तो अब क्या हो जाएगा। युवक के इस डायलॉग के बाद लोगों ने विरोध कर दिया। डाक्टरों से शिकायत कर दी। आखिर में युवक को वहां से जाना पड़ा।

सैंपलिंग के लिए आया 'स्मार्ट कियोस्क'

जिला अस्पताल में खुले में नमूने नहीं लिए जाएंगे। सैंपलिंग के लिए स्मार्ट कियोस्क आ गया है। इसमें एक बार में एक ही संदिग्ध के नमूने लिए जा सकेंगे। कियोस्क के बीच में शीशे की दीवार है। इस दीवार में मरीज वाले खाने की तरफ दो बड़े ग्लब्स लटक रहे हैं। इनमें डाक्टर वाले हिस्से की ओर से हाथ डाले जा सकते हैं। अपने खाने में बैठकर डाक्टर दस्तानों में हाथ डालेगा, संदिग्ध का नमूना लेगा। इसके बाद संदिग्ध ही नमूने को वायल में रखकर बाहर चला जाएगा। इसके बाद पैरा मेडिकल स्टाफ क्षेत्र को सेनेटाइज कर नमूने को सुरक्षित बाक्स में रखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें