जलभराव से लोग परेशान, निजात दिलाने की मांग
एत्मादपुर नगर की नई बस्ती और गढ़ी हरपाल गांव में जलभराव से ग्रामीण और राहगीर परेशान हैं। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से गलियों और मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भर जाता है। स्थानीय निवासियों ने...
एत्मादपुर नगर की नई बस्ती की गलियों व एत्मादपुर-खंदौली मार्ग स्थित गांव गढ़ी हरपाल के मुख्य मार्ग पर हो रहे जलभराव से ग्रामीण व राहगीर परेशान हैं। एत्मादपुर नगर पालिका के वार्ड नं 20 नई बस्ती की गलियों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गलियों में जलभराव हो जाता है। गंदे पानी से होकर ही छोटे बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। बस्ती के लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन वह हाइवे के किनारे बने नालों का ऊंचा होने का रोना रोते हैं। वहीं, गांव गढ़ी हरपाल में एत्मादपुर-खंदौली मार्ग पर भी पानी की निकासी नहीं होने पर बारिश का पानी भर जाता है।
जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। दीपक त्यागी, नीरज धाकरे, सन्नी, पंकज यादव, सौरज सोलंकी, रघुराज सिंह, दिनेश धाकरे, नारायण दत्त उपाध्याय ने समस्या समाधान की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।