निर्माणाधीन पानी की टंकी की जांच को पंहुचे अधिकारी
कस्बा किरावली में 60 लाख लीटर पानी की टंकी का निर्माण जल निगम द्वारा किया जा रहा है, जिसकी लागत एक करोड़ 65 लाख रुपये है। निर्माण में मानक के अनुसार कार्य न होने के आरोप लगे हैं। शिकायत की जांच के लिए...
कस्बा किरावली के लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से जल निगम द्वारा मौनी बाबा आश्रम प्रांगण में 60 लाख लीटर पानी की क्षमता की टंकी बनाई जा रही है। पानी की टंकी के निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य न किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी। गुरुवार को शिकायत की जांच के लिए जल निगम के इंजीनियरों की टीम पहुंची। शिकायत की जांच के लिए जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता गोविंद सारस्वत व अवर अभियंता हसन अब्बास गुरुवार को मौके पर पहुंचे। मौके पर रालोद नेता भूपेंद्र इंदौलिया, पूर्व सभासद गंगाराम माहौर, युवा नेता हिते सिंह मौजूद रहे। किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह ने बताया कि पानी की टंकी के निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है। इसको आबादी क्षेत्र में भी बनाया जा रहा है।
बता दें कि इस टंकी का शिलान्यास मार्च 2024 में विधायक बाबूलाल व चेयरमैन किरावली प्रवीना सिंह ने किया था।
मौके पर जांच की गई। पेयजल टंकी का निर्माण कार्य मानक के अनुसार हो रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा जांच करवाकर ही सामग्री लगाई जा रही है। अगर शिकायतकर्ता फिर भी संतुष्ट नहीं हैं तो कार्यालय आकर रिपोर्ट देख सकते हैं।
गोविंद सारस्वत, सहायक अभियंता जल निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।