Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराWater Tank Construction in Kirawali Faces Allegations Amid Investigations

निर्माणाधीन पानी की टंकी की जांच को पंहुचे अधिकारी

कस्बा किरावली में 60 लाख लीटर पानी की टंकी का निर्माण जल निगम द्वारा किया जा रहा है, जिसकी लागत एक करोड़ 65 लाख रुपये है। निर्माण में मानक के अनुसार कार्य न होने के आरोप लगे हैं। शिकायत की जांच के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 3 Oct 2024 07:51 PM
share Share

कस्बा किरावली के लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से जल निगम द्वारा मौनी बाबा आश्रम प्रांगण में 60 लाख लीटर पानी की क्षमता की टंकी बनाई जा रही है। पानी की टंकी के निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य न किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी। गुरुवार को शिकायत की जांच के लिए जल निगम के इंजीनियरों की टीम पहुंची। शिकायत की जांच के लिए जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता गोविंद सारस्वत व अवर अभियंता हसन अब्बास गुरुवार को मौके पर पहुंचे। मौके पर रालोद नेता भूपेंद्र इंदौलिया, पूर्व सभासद गंगाराम माहौर, युवा नेता हिते सिंह मौजूद रहे। किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह ने बताया कि पानी की टंकी के निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है। इसको आबादी क्षेत्र में भी बनाया जा रहा है।

बता दें कि इस टंकी का शिलान्यास मार्च 2024 में विधायक बाबूलाल व चेयरमैन किरावली प्रवीना सिंह ने किया था।

मौके पर जांच की गई। पेयजल टंकी का निर्माण कार्य मानक के अनुसार हो रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा जांच करवाकर ही सामग्री लगाई जा रही है। अगर शिकायतकर्ता फिर भी संतुष्ट नहीं हैं तो कार्यालय आकर रिपोर्ट देख सकते हैं।

गोविंद सारस्वत, सहायक अभियंता जल निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें