नगला गुलाबी गांव में खोदे गए खरंजा की मरम्मत शुरू
Agra News - ग्राम पंचायत सनोडी खास के नगला गुलाबी गांव में पाइप लाइन डालने के बाद खुदे खरंजों की मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा खबर प्रकाशित होने के बाद जल निगम ने टीम भेजकर...
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सनोडी खास के गांव नगला गुलाबी में पाइप लाइन डालकर छोडी गईं गलियों की मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू कर दिया गया। दरअसल गांव में पाइप लाइन डालने को खोदे गए खरंजा व समस्याओं को लेकर हिंदुस्तान समाचार पत्र ने बुधवार को ही खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद जल निगम के अधिकारियों ने टीम को गांव में भेजकर कार्य शुरू करा दिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने नगला गुलाबी गांव डाली गई पाइप लाइन के बाद खुदे पड़े खरंजों की मरम्मत कराने की मांग की थी। उन्होंने खुदे खरंजा से गांव के लोगों को हो रही दिक्कतों, जलभराव आदि से भी अवगत कराया था और अपनी मांग को जल निगम तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस खबर को हिंदुस्तान समाचार पत्र ने बुधवार के अंक में प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशित होने के बाद जल निगम ने अधिकारी गंभीर दिखाई दिए और उन्होंने टीम को नगला गुलाबी गांव भेज दिया। बुधवार को नगला गुलाबी गांव में जल निगम की टीम ने उखडे पड़े खरंजों की मरम्मत का कार्य शुरू किया। गांव में कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने हिंदुस्तान समाचार पत्र का धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।