Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराWall Collapse at Tajganj Mokshadham Parking Raises Safety Concerns

मोक्षधाम पार्किंग की दीवार गिरी, पुनर्निर्माण की मांग

ताजगंज मोक्षधाम पर गेट के अंदर बनी पार्किंग की दीवार बारिश में गिर गई। इससे सुरक्षा को खतरा हुआ। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने प्रशासन से दीवार को जल्द बनवाने की मांग की। घटना के समय कोई मौजूद नहीं था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 19 Aug 2024 07:15 PM
share Share

ताजगंज मोक्षधाम पर गेट के अंदर बनी पार्किंग की दीवार बारिश में गिर गई है। इससे सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। मोक्षधाम का संचालन कर रही श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने प्रशासन ने इस दीवार को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है। रविवार लगभग 8:30 बजे हुई बारिश से दीवार गिर गई थी। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था।

अन्यथा हादसा हो सकता था। जानकारी मिलते ही रात में घटनास्थल पर कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महासचिव राजीव अग्रवाल आदि पहुंच गए थे। मोक्षधाम सेवा प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि पार्किंग की इस दीवार का निर्माण कार्य एडीए ने कराया था।

दीवार का एक बड़ा हिस्सा यमुना की तरफ और कुछ हिस्सा सड़क की तरफ गिर गया है। कुछ हिस्सा अभी भी लटका पड़ा है, जो खतरनाक हो सकता है। उन्होंने दीवार के जल्द निर्माण की मांग की है। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि इस मसले पर कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें