पुलिस चौकी के पास मारपीट का वीडियो वायरल
Agra News - शहर के नदरई गेट चौकी के पास एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में आधा दर्जन लोग युवक को पीटते हुए दिख रहे हैं, जबकि राहगीर मदद की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच का...
शहर के नदरई गेट चौकी के निकट युवक से मारपीट का वीडियो सोलश नेटवर्क पर वायरल हो रहा है। बेखौफ होकर आधा दर्जन लोग पुलिस चौकी के पास ही एक युवक को पीट रहे हैं। पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है। रविवार को शहर के नदरई गेट चौक के निकट शाम के समय एक युवक को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीछिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आधा दर्जन लोग एक युवक को पीटते हुए घसीटकर ले जा रहे हैं। वारदात स्थल पर राहगीर युवक को नहीं पीटने की गुहार भी लगा रहे हैं। उसके बाद बेरहमी से युवक को पीट रहे लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। वह युवक को लगातार पीट रहे हैं। पुलिस चौकी के निकट युवक को पीटे जाने से कई सवाल भी उठ रहे हैं। पुलिस अब इस मामले में आरोपियों व पीड़ित की जानकारी करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।