दलदली शमशान घाट मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची टीम
कस्बा पिनाहट के शमशान घाट मार्ग में दलदल और कीचड़ से अर्थी ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। उप जिलाधिकारी बाह ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित की। बुधवार को राजस्व टीम ने स्थल का निरीक्षण किया।
कस्बा पिनाहट के शमशान घाट मार्ग में दलदल व कीचड़ से अर्थी ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उप जिलाधिकारी बाह ने वायरल वीडियो का कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच के लिए टीम गठित की है। बुधवार को राजस्व टीम दलदल व कीचड़ युक्त पिनाहट शमशान घाट मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची। मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला ताल की पार निवासी चमेली देवी (95) पत्नी केशीराम का निधन हो गया। ग्रामीण अर्थी को अंतिम संस्कार के लिए पिनाहट श्मशान घाट लेकर जा रहे थे। शमशान घाट के मार्ग में दलदल व कीचड़ था। दलदल में पैर फिसलने के चलते अर्थी नीचे गिरने से बाल बाल बची थी। इसको वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि सिंह ने संज्ञान लिया है। बुधवार को राजस्व निरीक्षक रामनिवास, लेखपाल आशीष कुमार, लेखपाल सुनील यादव, नगर पंचायत के बाबू सुरेंद्र बघेल टीम के साथ पिनाहट घाट चंबल नदी स्थित शमशान घाट पर पहुंचे। दल दल व कीचड़ युक्त मार्ग का निरीक्षण किया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।