दलित छात्र-छात्राओं से मारपीट मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा
फतेहपुरसीकरी के ग्राम उंदेरा से सीकरी पढ़ने आ रहे दलित बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वैन में आगे की सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद बड़े भी शामिल हो गए। पुलिस ने आरोपी पक्ष के...
थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के तहत ग्राम उंदेरा से सीकरी पढ़ने आ रहे दलित वर्ग के बच्चों से मारपीट के मामले में पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, मारपीट व झगड़े के धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें ग्राम उंदेरा से सीकरी ईको वैन से पढ़ने आ रहे बच्चों में आगे की सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। मामला मारपीट तक पहुंचा। बच्चों की लड़ाई में बड़े भी कूद पड़े। आरोप है कि दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं को वैन से उतारकर मारपीट की गयी। इस मामले में धर्मवीर द्वारा मारपीट करने वालों के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। इस मामले में दिन भर दोनों पक्षों में राजीनामे के प्रयास चले।
पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की गयी। देर रात्रि थाना पुलिस द्वारा मारपीट में घायल छात्र अखिलेश का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। अखिलेश के पिता धर्मवीर की तहरीर पर आरोपी पक्ष के उल्फो, भुल्लू, सिंधी एवं सिंधी व संजय के पुत्रों के खिलाफ पुलिस ने अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अधिनियम, मारपीट व झगड़े की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने जाते हैं बच्चे
फतेहपुर सीकरी। पीड़ित व आरोपी पक्ष के बच्चे गांव उन्देरा से कस्बा सीकरी स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने जाते हैं। स्कूल वैन में आगे की सीट पर बैठने को लेकर उनमें विवाद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।