शमशान घाट के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्राम पंचायत मजरा जात पटियाली के गांव घोसगंज में ग्रामीणों ने शमशान घाट के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सड़क दुर्घटना में मृत राहुल के अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने शमशान की खराब...
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजरा जात पटियाली के गांव घोसगंज में शमशान घाट के सौंयर्दीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में कालकलवित हुए राहुल पुत्र प्रेम सिंह के शव के अंतिम संस्कार को ग्रामीण शमशान घाट पहुंचे। यहां शमशान की भूमि को साफ सुथरा न दिखने पर आक्रोश व्यक्त किया। ग्राम प्रधान मुनीष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि उनके स्तर से एक बार फिर प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी वह उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। ब्लॉक स्तर पर प्रस्ताव बनाकर भी दिया था, प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद ही शमशान घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सतीश चंद्र, राहुल, भूप सिंह, रामनरेश, राजू, अनार सिंह, रामसेवक, बलवीर सिंह, अजब सिंह, रवेंद्र, सत्य पाल समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो 2 परिचय- बुधवार को पटियाली के गांव घोसगंज में शमशान घाट के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
आठवें दिन भी जारी रहा शिष्योपनयन संस्कार
कासगंज। मथुरा-बरेली हाइवे पर गोरहा स्थित कलावती आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं रिसर्च सेंटर एंड हॉस्पिटल में सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों का शिष्योपनयन संस्कार एवं वेदारंभ कार्यक्रम बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य प्रो. डा. राधाकृष्ण दीक्षित रहे। प्राचार्य प्रो. डा. एनके सिंह डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. बबीता सिंह एवं मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन करिकुलम कार्यक्रम प्रभारी वैद्य अभिषेक शाह ने किया। मंच का संचालन विद्यार्थी योगेंद्र कुमार ने किया। सत्र के सभी विद्यार्थी, चिकित्सक, कर्मचारी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।