सीकरी में बाइक चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को पकड़ा
Agra News - थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के ग्राम सामरा में निरंजन सिंह की बाइक चुराकर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के ग्राम सामरा में खेत के बाड़े पर खड़ी बाइक को चुराकर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सामरा निवासी निरंजन सिंह पुत्र हुकम सिंह के खेत के बाड़े पर उसकी बाइक खड़ी थी। शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे तीन युवक वहां पहुंचे। बाइक का लॉक खोलकर ले भागने लगे। यह ग्रामीणों ने देखा तो उनका पीछा किया। दाउदपुर के समीप उनकी घेराबंदी कर ली। ग्रामीणों ने बाइक चोर युवकों को थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में निरंजन सिंह ने आरोपी तीनों युवकों मनीष पुत्र अर्जुन ,प्रेम सिंह पुत्र बदन निवासी सादपुरा, बयाना राजस्थान एवं छोटू पुत्र शैलेंद्र निवासी गढ़ी नंदू के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।