विद्युत कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने बाह - आगरा हाईवे किया जाम
पिनाहट । पिनाहट-फतेहाबाद क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से परेशान लोगों ने मंगलवार को अरनौटा पुल पर बाह-आगरा स्टेट हाईवे पर जाम लगा...
पिनाहट । पिनाहट-फतेहाबाद क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से परेशान लोगों ने मंगलवार को अरनौटा पुल पर बाह-आगरा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। करीबह चार घंटे तक जाम लगा रहा। पिनाहट विद्युत सब स्टेशन से फतेहाबाद के शालू बाई गांव में बिजली आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों के अनुसार सिर्फ पांच से छह घंटे विद्युत सप्लाई दी जा रही है। शालूबाई गांव के ग्रामीण मंगलवार को लाठी-डंडे लेकर सड़क पर निकल आए। बिजली न आने के विरोध में अरनौटा पुल के पास बाह -आगरा मार्ग पर जाम लगा दिया। पेड़ सड़कों पर डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। महिलाएं सड़कों पर बैठ गईं। विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। कहा कि बिजली नहीं मिलने से पेयजल संकट भी गहरा गया है। सूचना मिलते ही थाना बसई अरेला व थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। विद्युत विभाग के अधकारियों से बात कराई। उन्होंने जल्द आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया। तब ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।