महुअर का मुख्य मार्ग पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त
Agra News - तहसील किरावली के गांव महुअर का मुख्य मार्ग पिछले पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त है। विधायक चौधरी बाबूलाल ने सड़क बनवाने के लिए कई बार मंडी परिषद को पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के निवासियों...
तहसील किरावली के गांव महुअर का मुख्य मार्ग पांच वर्षों से अधिक समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। गत वर्ष फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल ने सड़क को बनवाने के लिए मंडी परिषद को पत्र लिखा था। अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक सड़क नहीं बन सकी है। महुअर गांव के रहने वाले राजू पंडित ने बताया है कि आगरा जयपुर हाईवे से गांव लिए पाली सदर की पुलिया तक मंडी परिषद की सड़क गई है। यह सड़क करीब दो किलोमीटर लंबी है। गड्ढों से पूरी सड़क छलनी हो गई है। सड़क में गिट्टी निकल आई है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। शनिवार को गांव के गुड्डा सेठ, श्यामबाबू दीक्षित, नजर प्रधान, दिलीप राजपूत, चोखेलाल कुशवाह आदि ने सड़क को बनवाने की मांग की है। वहीं फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल का कहना है कि उन्होंने पिछले माह भी सड़क निर्माण के लिए दोबारा मंडी परिषद के लिए पत्र लिखा है। वे इस संबंध में मंडी परिषद के अधिकारियों से वार्ता भी करेंगे। वहीं सड़क का निर्माण जल्द शुरू कराने का प्रयास करेंगे।
किसान नेता ने भी की थी शिकायतें
वहीं महुअर गांव की क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क का मुद्दा पिछले वर्ष किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने भी उठाया था। किसान नेता ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी किरावली से इस संबंध में शिकायतें की थीं। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।