धर्माचार्यों ने उठाईं सूकरक्षेत्र विकास परिषद गठन की आवाज
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में विहिप के सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा कार्यक्रम में धर्माचार्यों ने सोरों तीर्थ के महत्व पर चर्चा की। संतों ने सोरों के विकास के लिए सूकरक्षेत्र विकास परिषद बनाने की मांग की।...
तीर्थ नगरी सोरों में विहिप के सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धर्माचार्यों ने सोरों तीर्थ के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने सोरों के विकास के लिए सूकरक्षेत्र विकास परिषद बनाने की भी मांग की है। बुधवार को हरिपदी गंगा किनारे आयोजित कार्यक्रम में संत व आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि सोरों आदिकाल से ही पौराणिक तीर्थ रहा है। सोरों तीर्थ की गरिमा को बहाल करने के लिए सभी एकजुट हैं। संतों ने प्रदेश सरकार से सोरों के विकास के लिए सूकरक्षेत्र विकास परिषद के गठन की मांग की। जिससे सोरों का विकास तेज व व्यवस्थित तरीके से हो सके। इस कार्यक्रम में आरएसएस के अखिल भारतीय अधिकारी डा. दिनेश, प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, वराह मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोष आनंद, अलीगढ़ के स्वामी पूर्णानंद गिरी, सिरोही आश्रम के स्वामी अमृतदास खाकी, वृंदावन के स्वामी संतोष आनंद, नैमिषारण्य आश्रम के स्वामी पगलानंद, वृंदावन के स्वामी प्रकाशन महाराज, पंचकोसी परिक्रमा के संयोजक डा. राधाकृष्ण कृष्ण दीक्षित, शिवांशु दुबे, भाजपा के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, महेंद्र सिंह राणा, नीरज शर्मा के साथ ही जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।