पंचकोसी परिक्रमा में 11 लाख श्रद्धालुओं की भागीदारी का लक्ष्य
विश्व हिंदू परिषद ने तीर्थ नगरी सोरों में पंचकोसी परिक्रमा की आयोजन समिति गठित की है। बैठक में 11 लाख श्रद्धालुओं की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया। पर्यावरण और व्यसन मुक्ति के लिए संकल्प लिए गए। गंगा...
विश्व हिंदू परिषद की सामाजिक सदभाव गतिविधि से माध्यम से तीर्थ नगरी सोरों में लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा की आयोजन समिति गठित कर दी गई है। पंचकोसी परिक्रमा में 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी का लक्ष्य समिति की बैठक में रखा गया है। परिक्रमा मार्ग पर स्थित गांवों को पर्यावरण पूरक व व्यसन मुक्त बनाने समेत पांच संकल्प भी बैठक में लिए गए हैं। रविवार को सोरों में हरिपदी गंगा किनारे पंचकोसी परिक्रमा आयोजन समिति की बैठक में लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य कृष्णवीर सिंह को संरक्षक बनाया गया है। परिक्रमा के दौरान मार्ग पर पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होगा। गंगा किनारे गांवों को व्यसन मुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। 11 दिसंबर तक गंगा किनारे गांवो में आरती के साथ ही हर सप्ताह धार्मिक आयोजन होंगे। चार हजार कार्यकर्ता ब्रज प्रांत के जनपदों के गांवों जाकर लोगों को पंचकोसी परिक्रमा का आमंत्रण भी देंगे। श्रद्धालु ग्राम देवता की परिक्रमा लगाकर सोरों आएंगे। उसके बाद पंचकोसी परिक्रमा में भागीदारी करेंगे। सोरों में मार्गशीर्ष मेला के दौरान मोक्षदा एकादशी के दिन पंचकोसी परिक्रमा आयोजित होनी है।
आयोजन समिति की बैठक में यह लोग रहे मौजूद
तीर्थ नगरी सोरों में हुई पंचकोसी परिक्रमा आयोजन समिति की बैठक में संयोजक डा. राधाकृष्ण दीक्षित, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, जिला प्रचाकर आर्येंद्र, शिवांशु दुबे, नवल कुलश्रेष्ठ, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, प्रदीप वर्मा, महेंद्र सिंह राणा, दीपक मेहरा, प्रमोद साहू, अंबरीश वशिष्ठ, संतोष शर्मा, आलोक दुबे, डा. नरेश नंदन, ब्रजेश वर्मा, दिलीप चौधरी, संपूर्णानंद भारद्वाज, गोविंद महेरे, आदित्य काकोरिया, अरविंद तिवारी आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।