मालदीव के राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की चार दिवसीय यात्रा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को उनका स्वागत करने के लिए नामित किया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर...
देश की चार दिवसीय यात्रा पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आगरा में स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को नामित किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मालदीव के राष्ट्रपति और मालदीव की प्रथम महिला का मंगलवार को एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। स्वागत आगमन के साथ कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के द्वारा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का महिला दल के साथ भव्य विदाई समारोह भी किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वर्ष में मालदीव के राष्ट्रपति की यह भारत में दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह जून 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे।
स्वागत और विदाई समारोह की जिम्मेदारी मिलने पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अतिथि देवो भव परंपरा के निर्वहन के लिए दृढ़ संकल्पित है। यह हमारी संस्कृति सभ्यता और संस्कार की आधारशिला है। मेरा सौभाग्य है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे मालदीव के राष्ट्रपति की अगवानी का अवसर दिया है।
मालदीव के राष्ट्रपति मंगलवार को मालदीव की प्रथम महिला और उनकी टीम के साथ विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य अतिथि के रूप में नामित हुए मालदीव के राष्ट्रपति को विशेष प्रोटोकॉल के साथ अतिथि सम्मान से नवाजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।