प्रयागराज के विनायक बने यूपी स्टेट 6 रेड स्नूकर के चैम्पियन
आगरा में राजा राम कुमार भार्गव स्मृति यूपी स्टेट 6 रेड व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का समापन हुआ। 6 रेड स्नूकर के फाइनल में विनायक अग्रवाल ने अक्षय कुमार को 6-4 से हराया। बिलियर्ड्स में अक्षय कुमार ने...
आगरा। राजा राम कुमार भार्गव स्मृति यूपी स्टेट 6 रेड व बिलिययर्ड्स चैम्पियनशिप का शुक्रवार को समापन हुआ। 6 रेड स्नूकर के फाइनल में प्रयागराज के विनायक अग्रवाल और बिलियर्ड्स के फाइनल में लखनऊ के अक्षय कुमार विजेता बने। दोनों फाइनल में खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। एक-एक अंक के लिए दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की। उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में सिकंदरा बाईपास रोड स्थित स्नूकर अड्डा पर चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को सुबह के सत्र में 6 रेड स्नूकर के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में प्रयागराज के विनायक अग्रवाल ने प्रयागराज के विकास सिंह को आसानी से 5-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ के अक्षय कुमार ने मेरठ के शाहजेब सैफी को हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में अक्षय ने 5-4 के स्कोर से शाहजेब को हरा फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल में विनायक अग्रवाल और अक्षय कुमार के बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिली। एक-एक अंक के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। अंत में विनायक अग्रवाल ने अक्षय कुमार को 6-4 से हराकर विजेता ट्राफी व नकद पुरस्कार राशि प्राप्त की। 6 रेड स्नूकर में 59 अंक के हाईएस्ट ब्रेक के लिए लखनऊ के अनुज भार्गव को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शाम के सत्र में बिलियर्ड्स का फाइनल लखनऊ के अक्षय कुमार व लखनऊ के गौरव नथानी के मध्य हुआ। 6 रेन स्नूकर के फाइनल में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए अक्षय ने बिलियर्ड्स के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गौरव नथानी को एकतरफा 3-0 से मात देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेताओं को उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन के सचिव विवेक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल ने ट्राफी व ईनामी राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान करन जुनेजा, विशाल शिवहरे, मनीष सोनी, देवांक अग्रवाल मौजूद रहे। निर्णायक वीरेन्द्र कुमार, ब्रजभूषण व रेहान सिद्दीकी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।