Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराUttar Pradesh Shikshamitra Union to Protest in Lucknow on Teachers Day 2024

पांच सितंबर से लखनऊ में डेरा डालेंगे शिक्षामित्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ विकास खंड फतेहपुर सीकरी की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 Aug 2024 07:03 PM
share Share

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ विकास खंड फतेहपुर सीकरी की बैठक बीआरसी मंडी गुड़ पर हुई। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। पांच सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्र लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। प्रान्तीय कार्यकारणी के आह्वान पर जनपद आगरा के समस्त शिक्षामित्र अपने-अपने ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में चार सितंबर को बसों/ ट्रेनों से लखनऊ कूच करेंगे। बैठक को जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह चाहर, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह, अरव सिंह, जगन्नाथ सिंह ने भी सम्बोधित किया। वेद प्रकाश सिंह, मान सिंह, मुरारी लाल, सुरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामावतार,वीरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार शर्मा, घनश्याम, राजेन्द्र, हरिश्चन्द्र, हरवीर,सूरजभान, जमील अहमद, लोकेश कुमार,संतोष,श्याम शर्मा, हेमलता,बबिता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें