ढोलना में मकान ढहाने पर हंगामा, पथराव
Agra News - कासगंज-अतरौली अलीगढ़ रोड पर स्थित ढोलना रोड पर वाहिदपुर गांव में सड़क किनारे के स्थित मकान को ढहाने से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम पर पथराव करते हुए जोरदार हंगामा किया। पथराव व हंगामे से घबराकर...
कासगंज-अतरौली अलीगढ़ रोड पर स्थित ढोलना रोड पर वाहिदपुर गांव में सड़क किनारे के स्थित मकान को ढहाने से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम पर पथराव करते हुए जोरदार हंगामा किया। पथराव व हंगामे से घबराकर पीडव्ल्यूडी की टीम वहां से जानबचाकर भाग खड़ी हुई। प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में ढोलना के बाजार को बंद कर दिया। शिकायत डीएम से फोन पर की गई तो उन्होंने एडीएम से मिलने की बात कही। बुधवार को कासगंज सदर के तहसीलदार अजय कुमार यादव राजस्व कर्मियों और पीडब्लूडी कर्मियों की टीम के साथ जेसीबी लेकर गांव वाहिदपुर पहुंचे। राजस्व टीम ने सड़क किनारे बने राम प्रकाश के मकान को जेसीबी से ढहा दिया। मकान गिराये जाने के कारण परिजनों की चीखपुकार सुनकर मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गये। ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। राजस्व विभाग की टीम ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन टूटे निर्माण को देख ग्रामीण भड़क गये। देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन और प्रशासन की टीम को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों के रौद्र रूप को देखकर तहसीलदार और राजस्व टीम गाड़ियों को व जेसीबी को लेकर वहां से भाग खड़ी हुई। राजस्व टीम ने इसकी सूचना ढोलना थाना पुलिस को दे दी। इस पर ढोलना थाने से पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया। पुलिस पुलिस के सामने ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यवाही का विरोध किया।
ढोलना का बाजार रहा बंद : गांव के लोगों का कहना था राजस्व विभाग की टीम कासगंज-अतरौली, अलीगढ़ रोड के चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे के मकानों को तोड़ने की बात कर रही है। इसके लिए पूर्व में मकानों पर निशान लगाए गए थे। तोड़फोड़ से नाराज दुकानदारों ने बुधवार को दोपहर बाद ढोलना का बाजार बंद रखा। लोगों का कहना था तोड़फोड़ से पहले कोई सूचना नहीं दी गई। डीएम से की गई शिकायत ग्रामीणों ने इस बारे में फोन पर डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह को सूचना दी, जिस पर उनसे से अपर जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताने के लिए कहा। ग्रामीण शाम को एडीएम से मुलाकात करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कार्यवाही की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।