पहले चरण की काउंसलिंग के लिए कॉलेज चुनने का आज अंतिम मौका
Agra News - उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग में कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया शुरू, अगस्त में होगा आवंटन और फीस जमा करना अनिवार्य। छात्रों को अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज चुनने की सुविधा।
उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग में कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र गुरुवार तक कॉलेज लॉक कर सकेंगे। इसके बाद 10 अगस्त को कॉलेज आवंटन का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परिणाम मिलने के दो दिन में छात्रों को फीस जमा करनी होगी। बता दें कि प्रदेशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश जेईई के स्कोर और उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश परामर्श काउंसलिंग के माध्यम से होगा।
कॉलेजों का विकल्प भरने की प्रक्रिया के दौरान छात्र अपना पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज चुन सकते हैं। चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया छह से आठ तक के लिए खोली गयी है। बीटेक के लिए यूपीटीएसी राउंड एक की काउंसलिंग का परिणाम और सीट आवंटन परिणाम 10 अगस्त को होगा।
इसके साथ ही एमबीए, एमसीए प्रोग्राम के लिए सीट आवंटन परिणाम भी 10 अगस्त को जारी करेगा। यूपीटीएसी काउंसलिंग छह राउंड में होगी। यूपीटीएसी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और सीट आवंटन परिणाम 16 अगस्त को जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।