Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराUP Technical Admission Counselling Process Begins College Locking Started

पहले चरण की काउंसलिंग के लिए कॉलेज चुनने का आज अंतिम मौका

उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग में कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया शुरू, अगस्त में होगा आवंटन और फीस जमा करना अनिवार्य। छात्रों को अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज चुनने की सुविधा।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 7 Aug 2024 08:35 PM
share Share

उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग में कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र गुरुवार तक कॉलेज लॉक कर सकेंगे। इसके बाद 10 अगस्त को कॉलेज आवंटन का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परिणाम मिलने के दो दिन में छात्रों को फीस जमा करनी होगी। बता दें कि प्रदेशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश जेईई के स्कोर और उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश परामर्श काउंसलिंग के माध्यम से होगा।

कॉलेजों का विकल्प भरने की प्रक्रिया के दौरान छात्र अपना पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज चुन सकते हैं। चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया छह से आठ तक के लिए खोली गयी है। बीटेक के लिए यूपीटीएसी राउंड एक की काउंसलिंग का परिणाम और सीट आवंटन परिणाम 10 अगस्त को होगा।

इसके साथ ही एमबीए, एमसीए प्रोग्राम के लिए सीट आवंटन परिणाम भी 10 अगस्त को जारी करेगा। यूपीटीएसी काउंसलिंग छह राउंड में होगी। यूपीटीएसी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और सीट आवंटन परिणाम 16 अगस्त को जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें