Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUP PCS Preliminary Exam Candidates Find Question Papers Challenging

सामान्य अध्यन के कठिन प्रश्नों को हल करने में चकराया सिर

Agra News - शाहजहांपुर के परीक्षार्थियों ने बताया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में प्रथम पाली का सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र पिछले वर्षों की तुलना में कठिन था। कई उम्मीदवारों ने कहा कि प्रश्न हल करने में समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 22 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में आठ परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा देकर निकलने परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रथम पाली में सामान्य अध्यन का प्रश्न पत्र गत वर्षों की अपेक्षा कठिन था। प्रश्न पत्र हल करने में परीक्षार्थियों का सिर चकराया। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का के दूसरे पेपर में प्रश्न विस्तृत होने की वजह से उन्हें लिखने में समय अधिक लगा। परीक्षार्थियों ने कहा कि यह अब तक का सबसे कठिन प्रश्नपत्र था। पहली बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठा हूं। प्रश्न पत्र अच्छा आया था। कोई भी प्रश्न डाउट फुल नहीं था। प्रश्नपत्र अपेक्ष के मुताबिक हल किया है।

अंकेश दिवाकर, शाहजहांपुर

- पेपर अच्छा हुआ है। इस बार पेपर कठिन आया है लेकिन कटऑफ अच्छी जाएगी। मैं तीसरी बार परीक्षा दे रहा हूं। इस बार तैयारी अच्छी थी। इसलिए पेपर अच्छा हुआ है।

पुलकित मिश्रा, शाहजहांपुर

- पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र काफी कठिन था। द्वितीय पाली में पेपर अच्छा हुआ है। पहले जो प्रश्न आते थे, उनकी अपेक्षा इस बार विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न अधिक थे। प्रश्न हल करने में अधिक समय लगा।

भानु चौहान, शाहजहांपुर

पहले भी परीक्षा दे चुका हूं। सामान्य अध्यन का इस बार प्रश्न पत्र थोड़ा कठिन था लेकिन इस बार मेरी तैयारी पूरी थी। इसलिए पेपर अच्छा हुआ है।

सूरज, शाहजहांपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें