एसआईटी के फर्जी पत्रों पर विवि ने दी तहरीर
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने एसआईटी के सीओ के फर्जी पत्र के मामले में तहरीर दी है। इसे विवि के कार्यवाहक कुलसचिव की ओर से शनिवार को थाना हरीपर्वत में लिखाया गया। अब पुलिस भी इस मामले की जांच...
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने एसआईटी के सीओ के फर्जी पत्र के मामले में तहरीर दी है। इसे विवि के कार्यवाहक कुलसचिव की ओर से शनिवार को थाना हरीपर्वत में लिखाया गया। अब पुलिस भी इस मामले की जांच करेगी। साथ ही विवि भी अपने स्तर से कार्रवाई करेगा।
विवि के फर्जीवाड़ों की जांच कर रही एसआईटी ने दिसंबर माह में एक सूची भेजी थी। इसमें बीएड-2005 के 4766 अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे। इनमें से 3637 नाम जनरेट थे। यानि इन्होंने किसी भी कॉलेज में बिना प्रवेश लिए और परीक्षा दिए डिग्री पा ली थी। 1084 मामले टेंपर्ड थे। यानि इनमें काटपीट की गई थी। कई जगह सफेदा लगाकर नंबर बढ़ाए गए थे। साथ ही 45 मामलों में एक ही रोल नंबर पर एक या अधिक परीक्षार्थियों को बिठाया गया था। एसआईटी ने विवि से इस मामले की जांच करते हुए 12 जनवरी तक रिपोर्ट भेजने का समय दिया था।
तीनों पत्र फर्जी पाए गए हैं। एसआईटी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। यह दोषियों को बचाने का कुत्सित प्रयास था। लिहाजा विवि की ओर से तहरीर दी गई है।
डा. गिरजाशंकर शर्मा, पीआरओ आंबेडकर विवि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।