12 तक दे सकेंगे फर्जीवाड़े में जवाब, अभी तक कोई ना मिला
बीएड 2005 की सूची पर जवाब देने के लिए चंद दिन का समय शेष है। हालांकि अभी तक विवि को कोई भी आपत्ति नहीं मिली है, जबकि फर्जीवाड़े में 45 से अधिक रोल नंबर ऐसे हैं, जिन पर एक से अधिक डिग्री जारी हुई है।...
बीएड 2005 की सूची पर जवाब देने के लिए चंद दिन का समय शेष है। हालांकि अभी तक विवि को कोई भी आपत्ति नहीं मिली है, जबकि फर्जीवाड़े में 45 से अधिक रोल नंबर ऐसे हैं, जिन पर एक से अधिक डिग्री जारी हुई है। विवि सूची पर 12 जनवरी तक आपत्ति लेगा। इसके बाद फर्जीवाड़े में कार्रवाई शुरू कर देगा।
बता दें डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएड 2005 के फर्जीवाड़े में डिग्री निरस्त करने की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू कर दी थी। विवि ने 28 दिसंबर को वेबसाइट पर वह सूची जारी की थी, जो एसआईटी की ओर से विवि को उपलब्ध करायी गयी थी। इनमें किसी नाम पर आपत्ति होने पर वह विवि में दर्ज करा सकता है। इसके लिए विवि ने 15 दिन का समय दिया था।
हालांकि आठ जनवरी तक विवि को कोई भी लिखित आपत्ति या फिर प्रत्यावेदन नहीं मिला है। जबकि सूची पर आपत्ति देने के लिए 12 जनवरी तक का समय शेष है। विवि जनसंपर्क अधिकारी डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा के अनुसार अभी तक कोई आपत्ति नहीं मिली है। समय सीमा पूरी होने के बाद विवि डिग्री निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।