Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUncontrolled Truck Hits Two Students Returning from Coaching in Dholna One Dead One Injured

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत

Agra News - ढोलना में कोचिंग से लौटते समय अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृत छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 13 Aug 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on

ढोलना से कोचिंग पढ़कर साइकिल से गांव इटऊआ लौट रहे दो छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार की शाम छह बजे के करीब ढोलना के गांव इटऊआ के रहने वाले सचिन पुत्र विनोद व वीरेश पुत्र हरी सिंह कोचिंग पढ़कर लौट रहे थे। जिस समय सचिन की साइकिल गांव मोहम्मदपुर के निकट पहुंची तो अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से साइकिल पर बैठा वीरेश दूर छिटककर गिर गया। सचिन ट्रक के सांथ खिंचता चला गया।

पुलिस ने सचिन को ट्रक के नीचे से पॉकलेन मशीन के द्वारा निकाला गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर आ गए। पुलिस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। सचिन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने सचिन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम लिए भेजा है। दुर्घटना स्थल से ट्रक को भी पुलिस ने हटवा दिया है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें