Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUncontrolled Tractor Crashes into Sweet Shop in Wahidpur Mafi Near Atrauli Road
अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान में घुसा, बाल-बाल बचे लोग
Agra News - सोमवार की दोपहर को अतरौली मार्ग पर वाहिदपुर माफी गांव में एक अनियंत्रित टैक्टर एक हलवाई की दुकान में घुस गया। दुकानदार राजवीर ने समय रहते बाहर आकर बड़ी दुर्घटना से बचा लिया। टैक्टर ईंट ट्राली में भरकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 22 April 2025 02:41 AM

शहर के अतरौली मार्ग पर स्थित वाहिदपुर माफी गांव में एक अनियंत्रित टैक्टर सोमवार की दोपहर एक हलवाई की दुकान में घुस गया। ट्रैक्टर को दुकान की तरफ आता देख लोग वहां से हट गए। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। दुकानदार राजवीर हलवाई ने बताया कि उन्होंने देखा कि टैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान की ओर आ रहा है तो दुकान से बाहर आ गए। ट्रैक्टर गंगीरी मार्ग की ओर ईंट ट्राली में भरकर ढोलना की ओर जा रह था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।