पार्सल गाड़ी व बाइक की आमने सामने की भिड़ंत, मां बेटे की मौत, पिता गंभीर
Agra News - सहावर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित डाक पार्सल वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मारी। माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के...
सहावर थाना क्षेत्र के गांव चांणी पुलिस चौकी के निकट सहावर-चांणी मार्ग पर एक अनियंत्रित डाक पार्सल वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेजा है। जबकि गंभीर रुप से घायल पिता को जिला चिकित्सालय भेजा है। कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि थाना अमांपुर क्षेत्र के गांव सरसईवन निवासी दीपक उर्फ मोहित उम्र 27 वर्ष पुत्र योगेंद्र सिंह अपनी पत्नी शिवानी उम्र 27 वर्ष व बेटा विराट उम्र 3 वर्ष के साथ बाइक से कासगंज जा रहे थे, सहावर थाना क्षेत्र की चांणी पुलिस चौकी के निकट पहुंचे ही थे कि कासगंज की ओर से आ रहे अनियंत्रित डाक पार्सल वाहन से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें शिवानी व विराट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेजा है, जबकि गंभीर रुप से घायल दीपक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।