Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUncontrolled Bolero Hits Electric Pole Power Disrupted for 13 Hours in Ganjdunwara

बोलेरो की टक्कर से पोल टूटा, 13 घंटे ठप रही आपूर्ति

Agra News - गंजडुंडवारा के ढपाली बाईपास के निकट सोमवार रात एक अनियंत्रित बोलेरो ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल टूट गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रातभर बिजली न आने से लोग परेशान रहे। सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 8 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
बोलेरो की टक्कर से पोल टूटा, 13 घंटे ठप रही आपूर्ति

कोतवाली क्षेत्र के गंजडुंडवारा ढपाली बाईपास के निकट सोमवार की रात करीब 11 बजे अनियंत्रित बोलेरो ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी। जिससे पोल टूट गया। पोल गिरते ही आपूर्ति ठप हो गई। रातभर बिजली नहीं आने की वजह से लोग परेशान हाल रहे। सुबह विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचे और दोपहर तक बदलने का कार्य किया गया। करीब 13 घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बोलेरो की टक्कर से सोमवार देररात बिजली का पोल टूट गया और बिजली तार नीचे गिर गए। इसके चलते कस्बे में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। बिजली न आने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में पंखे-कूलर न चलने की वजह से लोगों को नींद तक नहीं आई। सुबह लोगों को पेयजल, मोबाइल चार्जिंग व दूसरी समस्या से जूझना पड़ा। लोगों को दूर लगे हैंडपंपों से पानी लाने को मजबूर होना पड़ा। सुबह विद्युत कर्मियों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और पोल को बदलने का कार्य शुरू कर दिया। दोपहर बाद तक पोल को बदलने का कार्य किया गया। करीब एक बजे पोल व लाइनों को दुरुस्त कर आपूर्ति को सुचारू किया जा सका। 13 घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। जेई पवन कसोधन ने बताया कि बोलेरो वाहन का नंबर उन्हें मिल गया है। अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। बिजली विभाग का जितना नुकसान हुआ है, उसकी वसूली बोलेरो स्वामी से की जाएगी।

फोटो-22 परिचय-गंजडुंडवारा के ढपाली गांव के पास बोलेरो गाड़ी की टक्कर से गिरे पड़े बिजली पोल।

मैक्स की टक्कर से पोल, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, आपूर्ति ठप

अमांपुर। कस्बा के सहावर रोड पर रखे ट्रांसफार्मर व पोल को मैक्स वाहन के चालक ने सोमवार की देर रात टक्कर मारकर तोड़ दिया। पोल व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होते ही क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई। अचानक बिजली गुल होने से लोग व्याकुल हो उठे।

सोमवार की रात सहावर की ओर से टमाटर लेकर आ रही एक मैक्स अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई थी, जिससे पोल, ट्रांसफार्मर व लाइन क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई, यदि दिन में होती तो हादसा भी हो सकता था। जेई रामजीत राम ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जल्द ही सप्लाई सुचारु करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें