Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराUncontrollable car ran over three school children waiting for bus in Agra

आगरा में बेकाबू कार बनी काल, बस का इंतजार करते तीन स्कूली बच्चों को रौंदा

डौकी क्षेत्र में कछपुरा के पास दर्दनाक हादसे में गुरुवार की सुबह तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े छह बच्चों को चपेट में लिया। तीन बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है

Arun आगरा, प्रमुख संवाददाताThu, 11 May 2023 09:17 AM
share Share

यूपी के आगरा के डौकी क्षेत्र में कछपुरा के पास दर्दनाक हादसे में गुरुवार की सुबह तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े छह बच्चों को चपेट में लिया। तीन बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आक्रोशित भीड़ ने फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया।

घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। पुलिस के अनुसार गांव वास महापत निवासी रूपेश के बेटी प्रीति (कक्षा आठ), गुंजन (कक्षा सात), भाई नमन कक्षा (कक्षा तीन) भाई अरविंद (कक्षा एक), परमहंस की बेटी लवन्या (यूकेजी) और उसकी बहन प्रज्ञा (कक्षा तीन) सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे। सभी बच्चे कुंडौल स्थित स्प्रिंग फील्ड इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। फतेहाबाद की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने बच्चों को चपेट में लिया। चीखपुकार मच गई। सभी छह बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दो ने अस्पताल पहुंच से पहले दम तोड़ दिया। एक की इलाज के दौरान मौत हुई। अन्य को भर्ती कराया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है। हादसे में मरने वाले बच्चों के नाम की फिलहाल पुलिस ने जानकारी नहीं दी है। मौके पर तनाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें