हाटस्पाट के 120 एंटीजेन में दो पाजीटिव
हॉटस्पॉट में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में एंटीजन टेस्ट भी कराए गए। सोमवार को कुल 120 लोगों का परीक्षण किया गया। इसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों के नमूने पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर पर भेजे...
आगरा। वरिष्ठ संवाददाता
हॉटस्पॉट में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में एंटीजन टेस्ट भी कराए गए। सोमवार को कुल 120 लोगों का परीक्षण किया गया। इसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों के नमूने पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर पर भेजे गए हैं।
सोमवार को विभाग की 67 टीम हॉटस्पॉट के लिए निकाली गईं। इन्होंने 5386 घरों का हेल्थ सर्वे किया। इस दौरान 21731 लोगों से सेहत का हाल पूछा गया। कोविड संबंधी लक्षणों की जानकारी भी ली गई। हॉटस्पॉट इलाकों में कुल 17 स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए। इनमें 208 पुरुष, 193 महिलाएं और 24 बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविरों में डायबिटीज के छह, हाई बीपी के 12 और त्वचा रोग के 26 मरीज सामने आए। डॉक्टरों ने सभी को परामर्श देकर दवाएं उपलब्ध कराई हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव वर्मन के मुताबिक, लोहामंडी, नरायच, हरीपर्वत, सिकंदरा, बिचपुरी, फतेहाबाद, बाह, खंदौली, रामनगर, रकाबगंज, दयालबाग, शाहगंज, खंदारी में हेल्थ सर्वे और शिविर लगाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।