Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTwo bike-riding youth killed in accident on Kasganj-Aligarh road

कासगंज-अलीगढ़ रोड पर हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Agra News - थाना क्षेत्र में नगला खंगार के समीप बुधवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों ने जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 5 Nov 2020 11:56 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र में नगला खंगार के समीप बुधवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों ने जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस बाइक के नंबर आदि के माध्यम से मृतकों के परिजनों की तलाश में जुटी हुई थी।

ढोलना इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र के नगला खंगार गांव के समीप दो युवक सड़क किनारे लहूलुहान पड़े हुए हैं। उनकी बाइक भी पास में ही पड़ी है। संभवतया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक घायल हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। गंभीर चोटें होने की वजह से घायल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल में घायलों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतकों के पास से मिली बाइक की आरसी से मिली जानकारी के आधार पर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। संभवतया बाइक सवार गंगीरी की ओर से आ रहे थे। बाइक स्वामी से संपर्क किया जा रहा है, जिससे मृतकों की शिनाख्त हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें