Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTwo Arrested for Transporting Beef in Kasba Meat Sent for Lab Testing

खंदौली पुलिस ने स्कूटी से मांस ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा

Agra News - शनिवार सुबह कस्बा में स्कूटी पर मांस ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक 40 किलो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 17 Aug 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

कस्बा में शनिवार सुबह स्कूटी पर मांस ले जाते तो दो युवकों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मांस को जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया है। दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बा के व्यापारियांन मोहल्ला निवासी पोला पुत्र शरीफ एवं पप्पू पुत्र चिरागुद्दीन शनिवार की सुबह करीब 9 बजे स्कूटी पर चालीस किलो गोमांस बेचने के लिए आगरा ले जा रहे थे। जैसे ही ये दोनों युवक मांस लेकर पैठ बाजार पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। युवकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। मांस को आगरा प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर मांस को प्रयोगशाला भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें