खंदौली पुलिस ने स्कूटी से मांस ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा
Agra News - शनिवार सुबह कस्बा में स्कूटी पर मांस ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक 40 किलो...
कस्बा में शनिवार सुबह स्कूटी पर मांस ले जाते तो दो युवकों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मांस को जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया है। दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बा के व्यापारियांन मोहल्ला निवासी पोला पुत्र शरीफ एवं पप्पू पुत्र चिरागुद्दीन शनिवार की सुबह करीब 9 बजे स्कूटी पर चालीस किलो गोमांस बेचने के लिए आगरा ले जा रहे थे। जैसे ही ये दोनों युवक मांस लेकर पैठ बाजार पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। युवकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। मांस को आगरा प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर मांस को प्रयोगशाला भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।