खंदौली में सांड़ों से भरा ट्रोला पकड़ा, आरोपी फरार
आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास पुलिस को देख सांड़ों से भरा ट्रोला छोड़कर आरोपी भाग गए। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर लिया। सांड़ों को सिकंदरा गोशाला में भेज दिया गया। फरार...
खंदौली। हिन्दुस्तान संवाद
आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास पुलिस को देख सांड़ों से भरा ट्रोला छोड़कर आरोपी भाग गए। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर लिया। सांड़ों को सिकंदरा गोशाला में भेज दिया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
थाना खंदौली पुलिस ने बताया कि आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास सर्विस मार्ग पर मंगलवार देर रात पुलिस गश्त पर थी। तभी एक ट्रोला अलीगढ़ की तरफ जाता दिखा। पीछे पीआरवी पुलिस की गाड़ी आती देखकर आरोपी घबरा गये। ट्रक को सड़क पर खड़ा कर भाग गए। पुलिस ने ट्रोला खोला तो उसमें 20 सांड़ थे। जानकारी पर आसपास के लोग आ गए। उनकी मदद से सिकंदरा गोशाला में सांड़ों को भेजा गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को गच्चा देने को बनाया सुरक्षित
खंदौली। ट्रोला भी ऐसा बनाया कि पुलिस को भी गच्चा दे जाये। ट्रोला के ऊपर लोहे का जाल और जाल के ऊपर तुरु के कट्टे लोड थे। पुलिस ने बताया कि इसे देखने पर लगता था कि परचून का सामान भरा हुआ है। ट्रोला अन्दर से तीन तरफ थर्माकोल से पैक था, जिससे सांड़ों की आवाज बाहर न जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।