17 से चलेगा जिले के छह ब्लॉकों में क्षयरोगी खोज अभियान
जनपद में क्षयरोग अभियान की शुरूआत 17 फरवरी से होगी। 29 फरवरी तक चलने वाले अभियान में 72 टीमें क्षय रोगियों को खोजेंगी। क्षय रोग खोज अभियान जनपद के छह ब्लाक में...
जनपद में क्षयरोग अभियान की शुरूआत 17 फरवरी से होगी। 29 फरवरी तक चलने वाले अभियान में 72 टीमें क्षय रोगियों को खोजेंगी। क्षय रोग खोज अभियान जनपद के छह ब्लाक में चलेगा।
शनिवार को सीएमओ डा. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने क्षय रोगियों को खोजने के लिए टीम का प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया है। टीम में 72 स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे। 15 सुपरवाइजर क्षय रोग अभियान की मानीटरिंग करेंगे। सहावर के गांव खितौली, फरौली, याकूतगंज, अलादीनपुर, इतवारपुर, नाथूपुर, कस्बा में मोहल्ला झंडा, कुरैशी व काजी में अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह सोरों, कासगंज, पटियाली व गंजडंुडवारा के गांवों व कस्बाई क्षेत्रों में चिन्हित क्षेत्रों में क्षयरोगियों को खोजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।