Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराTuberculosis search operations will be conducted in six blocks of the district from 17

17 से चलेगा जिले के छह ब्लॉकों में क्षयरोगी खोज अभियान

जनपद में क्षयरोग अभियान की शुरूआत 17 फरवरी से होगी। 29 फरवरी तक चलने वाले अभियान में 72 टीमें क्षय रोगियों को खोजेंगी। क्षय रोग खोज अभियान जनपद के छह ब्लाक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 15 Feb 2020 10:13 PM
share Share

जनपद में क्षयरोग अभियान की शुरूआत 17 फरवरी से होगी। 29 फरवरी तक चलने वाले अभियान में 72 टीमें क्षय रोगियों को खोजेंगी। क्षय रोग खोज अभियान जनपद के छह ब्लाक में चलेगा।

शनिवार को सीएमओ डा. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने क्षय रोगियों को खोजने के लिए टीम का प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया है। टीम में 72 स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे। 15 सुपरवाइजर क्षय रोग अभियान की मानीटरिंग करेंगे। सहावर के गांव खितौली, फरौली, याकूतगंज, अलादीनपुर, इतवारपुर, नाथूपुर, कस्बा में मोहल्ला झंडा, कुरैशी व काजी में अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह सोरों, कासगंज, पटियाली व गंजडंुडवारा के गांवों व कस्बाई क्षेत्रों में चिन्हित क्षेत्रों में क्षयरोगियों को खोजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें