Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTributes Paid to Atal Bihari Vajpayee and Martyrs on Children s Day

पूर्व पीएम की जयंती पर हुआ काव्यपाठ

Agra News - हर नारायन इंटर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में छात्रों ने काव्यपाठ किया और उनके जीवन पर चर्चा की। दद्दा पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 24 Dec 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व पीएम की जयंती पर हुआ काव्यपाठ

कस्बा के कैनाल रोड स्थित हर नारायन इंटर कालेज में मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान काव्यपाठ आदि के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। गोष्ठी के शुभारंभ पर कालेज के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान कालेज के छात्र अंकित, छात्रा मंतशा शिवानी ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र को लेकर काव्यपाठ किया। शिक्षा विकास समिति के संयोजक अनिल सिंह राठौर ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कालेज के प्रवक्ता ओमप्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान चंद्रभान सिंह, रमेश, ओमनारायण, अवधेश तोमर, तारिक खान, वसीम, राम प्रकाश यादव, पूनम रानी समेत अन्य मौजूद रहे।

वीर बाल दिवस पर याद किया बलिदान

शहर के अमांपुर रोड स्थित दद्दा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वीर बाल दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के सनातन की रक्षा के लिए किए गए बलिदान को याद किया गया। साथ ही गत दिनों विद्यालय में हुईं खेल प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा नीरज शर्मा रहे। उन्होंने देशहित में सिख समाज द्वारा दिए गए बलिदान के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी भी निकाली। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक डा. मनोज शर्मा, नगर अध्यक्ष भाजपा शरद गुप्ता, जिला मंत्री केपी सिंह, आकाशदीप वर्मा, श्यामू यादव, अंशुल मिश्रा, देव राजग त्रिगुणायत, कर्मवीर यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें