Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराTrain Services Disrupted in Fatehabad Due to Landslide after Heavy Rain

दूसरे दिन भी बाधित रहा भांडई-उदी मोड़ ट्रैक

फतेहाबाद में दो दिन की मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी खिसक गई, जिससे भांडई-उदी मोड़ सेक्शन में ट्रेन यातायात बाधित रहा। आगरा कैंट-मैनपुरी डीएमयू ट्रेन को निरस्त किया गया। ट्रैक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 03:22 PM
share Share

फतेहाबाद। दो दिन हुई मूसलाधार बारिश से रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण बुधवार के बाद गुरुवार को भी भांडई-उदी मोड़ सेक्शन में ट्रेन यातायात बाधित रहा। रेलवे ने काम पूरा न होने के चलते दूसरे दिन भी आगरा कैंट-मैनपुरी डीएमयू ट्रेन को रेलवे ने निरस्त कर दिया। देर रात से ट्रैक पर निकली ट्रेनों को 20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाया गया। बुधवार शाम को 5.45 बजे भांडई-उदी मोड़ सेक्शन में बाह स्टेशन के पास ट्रैक के आसपास की मिट्टी धंस गई थी। जानकारी मिलते ही रेलवे ने सेक्शन में रेल यातायात बंद कर दिया था। देर शाम से ट्रैक को दुरुस्त करने का शुरू हुआ काम गुरुवार को भी जारी रहा। ट्रैक की मेंटेनेंस में लगे कर्मचारियों ने बताया कि ट्रैक पर मरम्मत का काम पूर्ण हो चुका है। फतेहाबाद-बाह के मध्य तथा बाह से उदी मोड़ के मध्य जहां-जहां ट्रैक के नीचे मिट्टी कटान हुआ था, वहां ट्रैक ठीक हो गया है। उसमें ट्रेन को किस गति से गुजारना है इसको लेकर तैयारी शाम को पूरी कर ली गई थी। 20 की स्पीड से तो कहीं 30 की स्पीड से ट्रेन निकालने की तैयारी की गई थी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। देर रात सेक्शन में ट्रेन परिचालन शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें