Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTrain Delay in Kasganj Due to Traffic Jam at Railway Gate

फाटक पर लगे जाम में फंसे वाहन, ट्रेन हुई लेट

Agra News - कासगंज के केए कॉलेज के समीप रेलवे फाटक पर सवारी गाड़ी के आने से वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को शंटिंग के लिए रोकना पड़ा, जिससे लगभग 40 मिनट की देरी हुई। फाटक पर जाम की स्थिति लगातार बनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 16 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
फाटक पर लगे जाम में फंसे वाहन, ट्रेन हुई लेट

शहर के केए कालेज के समीप स्थित फाटक को बंद करने के लिए बजते सायरन के बीच कासगंज की ओर पहुंची सवारी गाड़ी को देख रेल लाइन पर जाम में फंसे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई वाहन चालकों ने वाहन ट्रैक पर ही छोड़ दिए। जबकि गेट मैन के भी हाथ पांव फूल गए। गनीमत रही कि ट्रेन शंटिंग के लिए जा रही थी तो पायलट ने फाटक पर पहुंचते ही गाड़ी रोक दी। फाटक के बीच से ही वाहनों को लाइन से तितर-बितर करने में काफी देर हुई। हालांकि इस जाम की वजह से ट्रेन को शंटिंग कराने में करीब 40 मिनट की देर हुई। बता दें कि राज कोल्ड स्टोरेज से अमांपुर जाने वाले मार्ग से कासगंज-बरेली रेलवे ट्रैक गुजर रहा है। यहां फाटक की भी व्यवस्था है, जो कि ट्रेन गुजारने के समय बंद रखा जाता है। इस फाटक पर अधिकांशत: जाम की स्थिति बनी रही रहती है। लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। रविवार की दोपहर यहां जाम करीब एक किमी लंबा रहा। फाटक से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुईं थीं। रेल लाइन पर भी वाहन खड़े हुए थे। जबकि गाड़ी गुजरने के संकेत मिलने पर रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने फाटक बंद करने के लिए सायरन बजाना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ बजे फाटक के बंद होने के सायरन और कासगंज की ओर से जाती सवारी गाड़ी के हॉर्न की आवाज रेलवे ट्रैक पर जाम में फंसे वाहन चालकों के कानों में पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। गेट मैन के भी हाथ पांव फूल गए। ट्रैक पर जाम में फंसे चालकों ने वाहनों को वहीं छोड़ दिया और दूर हटने लगे। हालांकि फाटक से पहले ही पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। यह ट्रेन शंटिंग के लिए बरेली सिटी की ओर जा रही थी। गेटमैन ने फाटक बंद किया, ट्रैक से वाहनों को इधर-उधर हटवाया और उसके बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया। वापस लौटते समय भी फाटक पर पायलट को इसी स्थिति से गुजारना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें