ट्रेन के आगे कूद कर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने दी जान
Agra News - फतेहपुर सीकरी के गांव खेड़ा जाट निवासी चेतन प्रकाश ने पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह हाथरस में एक फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर थे। उनकी पत्नी पिछले आठ वर्षों से मायके...
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव खेड़ा जाट निवासी चेतन प्रकाश ने रविवार देर रात ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। वह पारिवारिक कलह से अवसाद में थे। हाथरस में एक फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे। घटना कोतवाली हाथरस गेट के मथुरा रोड की है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि चेतन प्रकाश पुत्र सुगड़ सिंह की शादी करीब नौ साल पहले हुई थी। पत्नी से विवाद चल रहा था। आठ साल से पत्नी मायके में रह रही है। इस बात को लेकर वह काफी परेशान था। रविवार रात करीब 12 बजे चेतन प्रकाश अपने कमरे से बाइक लेकर मथुरा रोड कछपुरा के निकट पहुंचे।
ट्रेन के आगे कूद गए। उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के परिजन भी यही बात बता रहे हैं। पोस्टमार्टम हो गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - रामप्रवेश राय, सीओ सिटी हाथरस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।