Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Road Accidents in Sikandra and Kheragarh Two Fatalities Injuries Reported

हाइवे पर हादसे में युवक की मौत दो युवतियां जख्मी

Agra News - रविवार को सींगना मोड़ (सिकंदरा) पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मुकेश कुमार की मौत हो गई। दो युवतियां घायल हुईं। वे गोवर्धन से लौट रहे थे। खेरागढ़ में सत्यभान सिंह की भी सड़क हादसे में मौत हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Sep 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर हादसे में युवक की मौत दो युवतियां जख्मी

नेशनल हाइवे पर सींगना मोड़ (सिकंदरा) के पास रविवार की दोपहर दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में दो युवतियां जख्मी हुई हैं। तीनों एक ही बाइक पर थे। गोवर्धन से परिक्रम लगाकर लौट रहे थे। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। सिकंदरा निवासी मुकेश कुमार जूता फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार को वह गोवर्धन परिक्रमा लगाने गया था। दो परिचित युवतियां भी साथ गई थीं। रुनकता के निकट सींगना मोड़ के पास हादसा हुआ। बाइक में ट्रेलर ने टक्कर मारी। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जख्मी युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खेरागढ़ में ग्रामीण की मौत

खेरागढ़ के गांव गोरऊ निवासी सत्यभान सिंह की शनिवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वह पैदल थे। बाइक सवार ने टक्कर मारी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सत्यभान बाइक की टक्कर से उछलकर खंभे से टकराए थे। सिर में चोट लगी थी। मौके पर ही दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें