सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मौत, वाहन चालकों पर रिपोर्ट
कासगंज में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई। एक घटना में, 10 वर्षीय लड़की अंशिका की दीवार गिरने से मृत्यु हुई। दूसरी घटना में, अनुज के पिता सुरेंद्र की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी,...
जनपद के थाना पटियाली व कासगंज कोतवाली क्षेत्र में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पीडित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। कासगंज कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में नीमरी गांव निवासी कुंवरवीर ने बताया है कि गत छह नवंबर की शाम छह बजे उसकी दस वर्षीय बेटी अंशिका घर से घेर पर खाना देने जा रही थी, तभी तेज गति से गुजरी मिक्सर मशीन एक दीवार से टकरा गई। अचानक दीवार गिरने से उसकी बेटी दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपनी बेटी को जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पटियाली थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में अनुज निवासी दरियावगंज ने बताया है कि गत 31 अक्तूबर की सांय पांच बजे उसके पिता सुरेंद्र कुमार बाइक से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन चालक ने उसके पिता की बाइक में टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल होने पर वह अपने पिता को बेहतर उपचार के लिए लेकर पहुंचे। गत पांच नवंबर की दोपहर उसके पिता की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।