रामपुर का दर्द, सिसकियों में कटी रात, चीत्कारों में गुजरा दिन
रामपुर गांव में मिट्टी खिसकने से चार जिंदगियों का नुकसान हुआ है। गांव में शोक का माहौल है, जहां मृतकों के परिवार वाले दिनभर अपने प्रियजनों की याद में आंसू बहाते रहे। प्रशासन ने मुआवजे की प्रक्रिया...
मिट्टी की खातिर गईं चार जिंदगियों के बाद पूरी रात सिसकियों के बीच कटी। बुधवार को भी रामपुर गांव की गलियों में शोक का सन्नाटा पसरा रहा। अपनों को खो चुके परिवार के लोगों के रुदन भी चीत्कारों में पूरा दिन गुजर गया। चेहरों पर गम भरी खामोशी अपनों के चले जाने का दर्द बयां कर रही थी। घरों पर रिश्तेदार और मिलने झुलने वाले रोते बिलखते परिजनों की हिम्मत बंधाने में लगे थे। बहन बेटियों का भी हाल बेहाल था। बुधवार को रामपुर और कांतौर गांव में दिन भी मिट्टी खिसकने से पैदा हुए भयानक हालात हर जुबान पर आते रहे। चार जिदंगियों के चले जाने का एहसास गांव में घुसते ही हो रहा था। हादसे में मृत प्रेमा, सरस्वती और रामबेटी के परिजन दिनभर अपने रिश्तेदारों को उस भयानक मंजर के बारे में बताते बताते रोने लगते। हादसे में मासूम पिंकी के जाने से मानो मानपाल के घर की रौनक ही खत्म हो गई। बिटिया की मौत से दुखी परिवार की आंखें में आंसु बहने लगते। गांव की गलियों में ही क्या गांव के बाहर जहां तहां रास्ते के आसपास अपने खेतों में काम करने पहुंचे लोग भी बैठे मिट्टी के हादसे पर चर्चा करते नजर आ रहे थे।
हादसा स्थल पर निगरानी बढ़ी
हादसा स्थल पर एनएचएआई और कार्यदायी संस्था की ओर से निगरानी बढ़ा दी गई। पुलिया के आसपास जाने वाले लोगों को रोकना टोकना शुरू कर दिया गया। इसके लिए सुबह से कर्मचारी सक्रिय कर दिये गये। बुधवार को भी प्रशासन की ओर से एनएचएआई व कार्यदायी संस्था को दिशा निर्देश दिये गये।
मुआवजे पर दिनभर सरकारी कसरत
मिट्टी की ढाय गिरने से हुए हादसे में मृत महिलाओं व बालिका के पीड़ित परिजनों को सरकारी मुआवजा दिये जाने को लेकर प्रशासन की कसरत बुधवार को दिनभर चलती रही। कासगंज और लखनऊ के बीच संवाद हुआ। कागजी रिपोर्ट भेजी गईं, जिससे मुआवजे को लेकर आदेश प्राप्त हो जाए। इस तरह से प्रशासन में कार्यवाही की जा रही है, उससे उम्मीद है कि, गुरुवार की शाम तक पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रशासन की ओर से जारी कर दी जाए। एडीएम राकेश पटेल का कहना है कि, कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।