Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराTragic Incident in Kasganj Death of Girl and Women Due to Soil Collapse Political Leaders Respond

पीड़ितों को सहायता राशि दिलाने को प्रशासन से मिले भाजपा नेता

कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हुई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद राजनीतिक नेता मौके पर पहुंचे। पूर्व सांसद राजवीर सिंह और विधायक ने पीड़ित परिवारों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 12 Nov 2024 03:45 PM
share Share

कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से हुई एक बच्ची व तीन महिलाओं की मौत व पांच घायलों की सूचना के बाद राजनीतिक नेताओं का मौके पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। घटनास्थल पर विधायक व भाजपा पदााधिकारी पहुंच गए। सूचना पाकर पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गए। अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित ग्रामीण परिवारों के लोगों से मुलाकात की। पूर्व सांसद एवं विधायकों ने पीड़ितों की हर संभव मदद करने और प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व सांसद ने डीएम और एडीएम से बात करके जल्द से जल्द शासन को रिपोर्ट भेजकर आर्थिक सहायता दिये जाने की बात कही। जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या, कासगंज विधायक देवेंद्र राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, राजवीर सिंह भल्ला, डा. नरेश नंदन, नीरज शर्मा, डीएस लोधी, बॉबी कश्यप, श्यवीर सिंह समेत भाजपा नेता गण पहुंच गए। पूर्व सांसद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में सीएमओ राजीव अग्रवाल एवं सीएमएस संजीव सक्सैना समेत अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर सपा के वरिष्ठ नेता प्रवेंद्र सिंह राणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें