पीड़ितों को सहायता राशि दिलाने को प्रशासन से मिले भाजपा नेता
कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हुई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद राजनीतिक नेता मौके पर पहुंचे। पूर्व सांसद राजवीर सिंह और विधायक ने पीड़ित परिवारों से...
कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से हुई एक बच्ची व तीन महिलाओं की मौत व पांच घायलों की सूचना के बाद राजनीतिक नेताओं का मौके पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। घटनास्थल पर विधायक व भाजपा पदााधिकारी पहुंच गए। सूचना पाकर पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गए। अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित ग्रामीण परिवारों के लोगों से मुलाकात की। पूर्व सांसद एवं विधायकों ने पीड़ितों की हर संभव मदद करने और प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व सांसद ने डीएम और एडीएम से बात करके जल्द से जल्द शासन को रिपोर्ट भेजकर आर्थिक सहायता दिये जाने की बात कही। जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या, कासगंज विधायक देवेंद्र राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, राजवीर सिंह भल्ला, डा. नरेश नंदन, नीरज शर्मा, डीएस लोधी, बॉबी कश्यप, श्यवीर सिंह समेत भाजपा नेता गण पहुंच गए। पूर्व सांसद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में सीएमओ राजीव अग्रवाल एवं सीएमएस संजीव सक्सैना समेत अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर सपा के वरिष्ठ नेता प्रवेंद्र सिंह राणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।