Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराTragic Incident Farmer Dies After Drinking Pesticide Mistaken for Water

कीटनाशक मिला पानी पीने से किसान की मौत, पांच बीमार

जनपद पटियाली के नगला नवल गांव में छह किसानों ने पानी की जगह कीटनाशक पी लिया, जिससे एक किसान योगेश की मौत हो गई। बाकी पांच किसानों की हालत में सुधार हो रहा है। घटना के समय किसान बाजरा की थ्रेसिंग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 10 Nov 2024 11:39 PM
share Share

जनपद के पटियाली के गांव नगला नवल में गत शनिवार की शाम खेत में बाजरा की थ्रेसिंग करते समय प्यास लगने पर छह किसानों ने पानी की जगह कीटनाशक पी लिया। एक किसान की मौत हो गई है। पांच किसानों की हालत में सुधार है। रविवार को एसडीएम पटियाली प्रदीप विमल ने बताया कि गांव नगला नवल में एक किसान योगेश उर्फ गिरजू की मौत हुई है। परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। उनके द्वारा कोई तहरीर नहीं गई है। गत शनिवार को नगला नवल के योगेश उर्फ गिरजू के खेत में बाजरा की ट्रैक्टर से थ्रेसिंग हो रही थी। पड़ोस के गांव नगला टीका के नागेंद्र, ब्रजेश, सोबरन, राकेश व धर्मेंद्र बाजरा की थ्रेसिंग करा रहे थे। उसी समय सभी को प्यास लगी तो गिरजू नलकूप की कोठरी में से बोतल निकालकर लाया। सभी छह किसानों ने बारी-बारी से पानी पिया तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्हें परिजन निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गए। किसानों में से पांच को उल्टी व दस्त की शिकायत हुई। योगेश उर्फ गिरजू ने थोड़ा कीटनाशक ही पिया था। उसके बाद भी देररात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने भी गिरजू के परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी है। परिजनों ने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें