Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Highway Accident Home Guard Dies in Bike Collision

दो बाइकों की भिड़ंत में होमगार्ड की मौत

Agra News - कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर शनिवार को दो बाइकों की भिड़ंत में होमगार्ड प्रमोद कुमार की मौत हो गई। वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। दूसरी बाइक के सवार जुबेर अहमद भी घायल हुआ है। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 16 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की भिड़ंत में होमगार्ड की मौत

कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर शाम हाइवे पर हुई दो बाइकों की भिड़ंत में होमगार्ड की मौत हो गई। जबकि दूसरा सवार भी चोटिल हुआ है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सोरों के नगला खुशी गांव निवासी होमगार्ड प्रमोद कुमार पुत्र चंद्रपाल ढोलना थाना में तैनात था। शनिवार की शाम वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से ही घर के लिए निकला। देर शाम करीब सात बजे जैसे ही वह सोरों कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित शाहपुर माफी के निकट पहुंचा, तभी सामने से दूसरी बाइक पर आ रहे जुबेर अहमद पुत्र मकबूल निवासी कासगंज से बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार को सोरों सीएचसी भेजा गया, जहां से रेफर किए जाने के बाद परिवारीजन घायल को अलीगढ़ लेकर जा रहे थे, तभी कासगंज में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवारीजन विलाप करते हुए शव लेकर घर लौट गए और पुलिस को अवगत कराया। इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें